प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह बाजार में बने शौचालय को चालू करवाने को लेकर बरवाडीह पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्या संतोषी शेखर ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रेश्मा रेखा मिंज को ध्यान आकृष्ट कराया है. उधर मामले पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने संज्ञान ले लिया है. सोमवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रेश्मा रेखा मिंज ने शौचालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कनीय अभियंता संजय कुमार, प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह, जलसहिया नेहा सिंह मौजूद रहे.
इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कनीय अभियंता संजय कुमार को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सोख्ता का स्टमिट बनाया जाए और कार्य चालू किया जाए. बता दें कईं महीने से नए रूप में शौचालय बनकर तैयार है. उसके बाउजूद चालू नही किया जा रहा है. जिससे आम लोगो के साथ महिलाओ को भी बड़ी परेशानी हो रही है. वही इस सम्बंध में जिला परिषद सदस्या संतोषी शेखर ने बताया कि जल्द सभी लोगो के लिए सार्वजनिक रूप से शौचालय चालू कराया जाएगा. उधर शौचालय चालू कराने को लेकर बीडीओ को ध्यान आकृष्ट कराए जाने को लेकर स्थानीय लोगो ने जीप सदस्य का आभार व्यक्त किया है. वही मोके पर व्यवसायी सुरेंद्र कुमार उर्फ डब्लू, गुलाम असगर, बादशाह, अखिलेश, सिकेन्द्र समेत और भी लोग मौजूद रहे.