न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अगले महीने अलग अलग शहरों में करीब 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. यूं तो कोई त्योहार जून के महीने में नहीं है पर आरबीआई ने जून 2024 में छुट्टी की एक लिस्ट जारी की है. बता दें कि जून में कुल पांच रविवार होंगे औऱ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे.
जून 2024 के बैंक हॉलीडे
15 जून 2024- मिजोरम में उस दिन YMA Day के कारण बंद रहेंगे, वहीं उड़ीसा में रज संक्राति के कारण बैंक बंद रहेंगे. 17 जून 2024-इस दिन बकरीद के वजह से मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रायपुर इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे, वहीं, गंगटोक, इटानगर में बैंक खुले रहेंगे। इस राज्यों में बकरीद की छुट्टी नहीं रहेगी।
2 जून 2024- रविवार, 9 जून 2024 - रविवार, 16 जून 2024 - रविवार, 23 जून 2024 - रविवार वहीं 8 जून को दूसरे शनिवार व 22 जून को चौथे शनिवार को लेकर बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आप ऑनलाईन बैंकिंग काम कर सकते हैं.