शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर श्रावणी मेले की शुरुआत 11 जुलाई से होनी है लेकिन भक्तों की आस्था इतनी गहरी है कि अभी से ही देशभर से कांवरिया सुल्तानगंज पहुंचने लगे हैं. घाटों पर बोल बम और हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी है. इसी बीच मुजफ्फरपुर के कांवरिया मिथिलेश ने मन्नत पूरी होने पर एक अनोखी यात्रा की शुरुआत की है. उन्होंने अपने छोटे भाई के लिए बेटी की कामना की थी, जो पूरी होने पर अब वे पैदल बाबा बैद्यनाथ धाम जल चढ़ाने जा रहे हैं.
खास बात यह है कि वे अपने तीन छोटे बच्चों को डोली में बैठाकर साथ ले जा रहे है. मिथिलेश के साथ उनकी पत्नी रेखा देवी भाभी रेशु देवी और तीन छोटे बच्चे भी हैं. मिथिलेश ने बच्चों के लिए एक खास डोली बनवाई है जिसे खुद अपने कंधों पर उठाकर लेकर चल रहे हैं. यह यात्रा नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई होते हुए देवघर तक होगी और 14 जुलाई को जलाभिषेक करेंगे. उनका कहना है कि बाबा से की गई मन्नत पूरी होने पर यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक कर्म नहीं बल्कि गहरे विश्वास और आस्था का प्रतीक है.