ललित मिश्रा/न्यूज़11 भारत,
जैनामोड बोकारो/ डेस्क: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जरीडीह का सुदृढ़ीकरण एवं मजबूतीकरन कार्य का शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने महागठबंधन कार्यकर्ताओ के साथ ऑनलाइन किया वही शिलान्यास समारोह में विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, जिला परिषद सदस्य सुनिता टुडू, विजयमल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, बाराडीह उपमुखिया भोला महतो, बारू मुखिया अवध रजवार, सुबोध मिश्रा, बिनोद कुमार महतो, बलराम तिवारी, संतोष महतो माधव सिंह , आयुष माथुर,एवं विधालय के वार्डन ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया. इस दौरान वार्डन ने कहा कि विद्यालय में आज 5 करोड़ 20 लाख की राशि से 6 क्लास रूम, बाथरूम, पीने का पानी, रंग रोगन, रिपेयरिंग सहित मजबूतीकरण का कार्य का शिलान्यास हुआ. इस योजना से विद्यालय में जितने भी छात्राएं हैं उन्हें बेहतर सुविधा के साथ शिक्षा एवं आवास की सुविधा मिलेगी. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पांच करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से 6 नये क्लासरूम व पुराने बिल्डिंग का जीर्णोद्धार किया जाएगा. जिसकी आज शिलान्यास के साथ शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि गरीब और असहाय बच्चियों के लिए यह स्कूल वरदान साबित हो रहा है. इसमें दूर-दूर के बच्चियों के भविष्य बनाने का जिम्मा यह कर रही है. बता दे की बेरमो के विधायक लोकसभा चुनाव को विकास में मैं वादा ना हो इसके चलती प्रतिनिधि शिलान्यास कर रहे हैं.