राजेश कुमार/न्यूज11 भारत
बोकारो/डेस्कः- भारत पर 30 प्रतिशत टैरिफ का बोझ लादने, पाकिस्तान के साथ तेल समझोता करने और केंद्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ आज भाकपा माले ने बोकारो थर्मल के झारखंड चौक में प्रतिरोध मार्च निकालकर सभा किया . माले कार्यकर्ताओ ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर अमरीकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, अमेरिका की गुलामी देश से गद्दारी नहीं चलेगी. भारत पर 30 प्रतिशत टैरिफ पर चुप्पी क्यों मोदी सरकार जवाब दो. अमेरिका से नाता तोड़ो देश की संप्रभुता की रक्षा करो के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया.
माले नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भक्ति में जुटी हुई है. जबकि अमरीका भारत के साथ लगातार बदसुलूकी कर रहा है भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगाकर भारत लाने, कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के बाद युद्ध की बनी स्थिति में भारत को सीजफायर के लिए मजबूर करना, रूस के साथ भारत की पुरानी व्यापार समझौते पर भारत को अलग होने के लिए धमकी देने जैसी कार्रवाई के बावजूद मोदी सरकार की चुप्पी देश के सम्मान और संप्रभुता के खिलाफ है, मोदी सरकार ट्रंप कि चमचई करने के बजाय भारत के हक में काम करे वरना देश की जनता माफ नहीं करेगी .कार्यक्रम को माले राज्य स्थायी कमिटी सदस्य भूवनेश्वर केवट राज्य कमिटी सदस्य बिकास कुमार सिंह, जिला कमिटी सदस्य बालेश्वर गोप, ऐक्टू नेता बालेश्वर यादव, पंचानन मण्डल, राज केवट, बैजनाथ सिंह,डी के मिस्त्री, सुरेन्द्र घासी, हरि लाल महतो, हरि शंकर, किशन कमार वाजिद हुसैन, मोहम्मद समसुद्दिन मोहम्मद तहसीम कुरैशी रामलोचन आदि उपस्थित थे.