बिहारPosted at: जुलाई 23, 2025 SIR कार्य में तेजी लाने के निर्देश, बेहतर प्रदर्शन करने वाले BLO होंगे सम्मानित
सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: एक तरफ SIR को लेकर विधानसभा से लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हो रहा है, लेकिन मोतिहारी के पकड़ीदयाल में वोटर लिस्ट रीवीजन अंतिम चरण में है. वही इसको लेकर जिले के पकड़ीदयाल के अनुमण्डल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने सभी BLO और सुपरवाइजर के साथ में बैठक कर जल्द से जल्द SIR के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही बेहतर काम करने वाले BLO को जिला प्रशासन पुरस्कृत भी करेगी. उन्होंने कहा कि किसी को भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए सभी डॉक्यूमेंट को समय पर जमा करना होगा. किसी तरह की बाधा आने पर वह व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं.