मनोज कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल किया है दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है जों जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र में नाम बदलकर एक भाड़े के घर में रह रहे थे. दोनों शातिर अपराधीयों में अमरप्रीत सिंह सेट्टी और हरप्रीत सिंह ऋतिक है. जिसे पुलिस ने एक टास्क फ़ोर्स टीम बनाकर पकड़ा है. जिसके पास से 4 कट्टा, 2 पिस्टल,1 मैंगजीन, 15 कारतूस और अन्य चीजें बरामद किया गया है. पकड़े गये अपराधियों के उपर कई पुराने और नये मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है जों कई मामले में संलिप्त है. दोनों बिहार से हथियार लाकर अपराधियों को सप्लाई भी करने का काम करते थे. दोनों हरीश सिंह और गणेश सिंह गैंग से जुड़ कर काम कर रहें थे जिसे पुलिस ने पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल क़ी है. जिसके पकड़े जाने से अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस को सहयोग मिलेगी.