न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के जमशेदपुर शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गदडा इलाके में स्थित एक पूजा सामग्री और चुना के दो गोदामों में शनिवार को भीषण आग लग गई, जिसने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया. तेज लपटों और धुएं ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया.
जानकारी के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग घर छोड़कर बाहर भागने लगे. तेज हवाओं की वजह से आग की लपटें पास के घरों तक पहुंचने का खतरा बन गया था. करीब 2 करोड़ रूपए से ज्यादा के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा हैं. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. अब तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई हैं. गोदाम मालिक के अनुसार, आग कैसे लगी है? इसकी जांच की जाएगी, मगर इस आग से करोड़ों का नुकसान हो गया हैं.