न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर में एक बार भारतीय सेना ने आतंक के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बहादुरी का परिचय दिया हैं. बारामूला के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए है, जिनके पास से दो AK-सीरीज की राइफलें और एक शक्तिशाली IED बरामद हुआ हैं.
बुधवार सुबह उरी नाला इलाके में 2-3 आतंकवादी नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सेना की TPS यूनिट पहले से सतर्क थी. आतंकियों को सीमा पार करते ही ललकारा गया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया और उनके मंसूबों को कुचल डाला. चिनार कॉर्प्स की टीम ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान न सिर्फ दो आतंकियों को मारा गया बल्कि उनके पास से अत्याधुनिक हथियार, IED जैसे अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.
बता दें कि, बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, जिसमें 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई.