न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की कार्रवाई से खिसयाई पाकिस्तान ने LOC लगातार 7वें दिन भी सीजफायर का उल्लंघन किया. 30 अप्रैल-01 मई 2025 की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया.
बीती रात भी हुई थी फायरिंग
बता दें कि, पाक सेना ने 29 अप्रैल और 30 अप्रैल की रात को भी सीमा पर गोलीबारी की थी. ये गोलीबारी नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में की गयी थी. भारतीय सेना ने बताया कि 29-30 अप्रैल की रात को, पाक सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के सुंदरबनी, नौशेरा और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा (LOC) के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. जिसका जवाब भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से और उचित रूप से दिया.