न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः JBKSS के अध्यक्ष और गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जयराम महतो की अग्रिम जमानत पर रांची सिविल कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जयराम महतो पर लगी पीड़क कार्रवाई पर अगली सुनवाई तक के लिए रोक लगाई है. आज दोनों पक्षों की तरफ से कोर्ट में अपना-अपना पक्ष रखा गया. मामले में अब अगली सुनवाई 3 जून को होगी.
बता दें, विधानसभा घेराव करने मामले में जयराम महतो समेत कई के खिलाफ नगड़ी थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई थी. उस प्राथमिकी के आलोक में जयराम महतो के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. जब जयराम महतो गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए बोकारो समाहरणालय में नामांकन करने पहुंचे थे उसी वक्त रांची की नगड़ी थाना पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंच थी.