न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुमला के कार्तिक उरांव महाविद्यालय सभागार में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई. इस वायर पर प्रमंडल के पांच जिलों के 155 कृषक समूह सहित 790 किसानों के बीच करीब 7 करोड़ रुपए की राशि का कृषि यंत्र वितरित किया गया . जिसमें 62 बड़ा ट्रैक्टर , 5 मिनी ट्रैक्टर , 235 पंप सेट और 9 सहायक कृषि यंत्र शामिल है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज का दिन किसानों के लिए यादगार रहेगा . उन्होंने कहा कि राज्य का विकास तभी संभव है जब ग्रामीण अर्थ व्यवस्था मजबूत होगा . ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किसानों सबल बनाना जरूरी है . कृषि यंत्र वितरण का उद्वेश्य किसानों के समूह , खासकर महिला समूह को मजबूती प्रदान करना और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि किसान जब तक जागरूक नहीं बनेंगे , तब तक योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे . इस लिए सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जरूरी है . विभाग अनुदानित दर पर किसानों को ट्रैक्टर से लेकर पंप सेट तक देने का काम कर रहा है .
किसानों को दिए जा रहे ट्रैक्टर में GPS लगाया गया है ताकि इसका दुरुपयोग ना हो सके . उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रक्रिया का पालन और बिचौलियों से सावधान रहने की जरूरत है . विभाग के द्वारा किसी भी योजना में अंशदान का ऑन लाइन भुगतान का कोई प्रावधान नहीं है . अगर कोई ऐसा करने को कहता है तो समझ लीजिए की वो आपको ठगने का काम कर रहा है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने में अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है उन्हें निजी स्वार्थ और लालसा को त्याग कर जनता के लिए काम करना है.
इस मौके पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में अबुआ सरकार चल रही है . कृषि मंत्री किसानों के मुद्दों पर गंभीर है . किसानों को राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ने और उसका लाभ लेने की जरूरत है . कार्यक्रम में गुमला डी सी प्रेरणा दीक्षित , भूमि संरक्षण विभाग के निदेशक अशोक सम्राट , जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा , चेती उरांव , दिनेश्वर महतो सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे .