बिहारPosted at: जुलाई 13, 2025 लेट्स एम्पायर संगठन के संचालक आईपीएस विकास वैभव आज मोतिहारी पहुंचे
सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: लेट्स एम्पायर संगठन के संचालक आईपीएस विकास वैभव आज मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया.उन्होंने युवाओं और बिहार के बदलाव से संबंधित बदलाव को बताते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बिहार में वर्ष 2028 तक सभी जिलों में कमसे कम पांच पांच स्टार्टप लगाया जा सके ताकि कमसे कम 100-100 लोगो को रोजगार दिया जा सके. क्योंकि बिहार को सिर्फ राजनितिक पार्टियों के द्वारा बदलाव किया जाना संभव नहीं हैं. यहां का सबसे बड़ा फैक्टर जातिवाद का हैं. चुनाव के समय यहां के लोगों को दो ऑप्सन दिया जाए. जिसमें एक सुयोग्य प्रतियासी चुनाव में है, जो बिहार बदल सकता है और दूसरा वो प्रत्यासी है जो भृष्ट अपराधी है लेकिन उसके जाती का है तो वोटर अपने जाती के प्रत्यासी को ही वोट करेगा. इस सोच को बदलने की जरूरत हैं.