बिहारPosted at: जुलाई 18, 2025 जमुई के मत्स्य विभाग कार्यालय में निगरानी विभाग का छापा, मछली पालन योजना में 50 हजार रिश्वत लेते पकड़े गये दो पदाधिकारी
धीरज कुमार सिंह/ न्यूज़11 भारत
जमुई/डेस्क: बड़ी खबर जमुई से सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आज जमुई समाहरणालय के नजदीक मत्स्य विभाग कार्यालय में निगरानी ने छापा मारा है. इस ताबड़तोड़ छापेमारी से जिले में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे पटना से आए निगरानी के अधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समीप स्थित मत्स्य विभाग कार्यालय में अचानक छापा मार दिया. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग के अधिकारियों ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पुछताछ कर रही है. निगरानी के इस ताबड़तोड़ छापेमारी से जिले के अन्य कार्यालयों में भी हड़कंप का माहौल बन गया है. खबर लिखे जाने तक निगरानी विभाग के अधिकारियों ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. लेकिन इतना तो तय है कि निगरानी विभाग ने जमुई के सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है.