पटना/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाक्रम और खासकर राजधानी पटना में लगातार हो रही हत्याओं ने राज्य की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पुलिस पर सवालों की बौछार के बीच गृह विभाग ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक reshuffle करते हुए बिहार पुलिस सेवा के 40 डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) का तबादला कर दिया है. इन तबादलों में अधिकांश अधिकारियों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के रूप में नई तैनाती दी गई है. राजधानी पटना में 7 नए डीएसपी की पोस्टिंग की गई है, जो कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
पटना में प्रमुख नियुक्तियाँ:
पटना नगर एसडीपीओ: कामाख्या नारायण सिंह (2 पद)
विधि व्यवस्था एसडीपीओ: कुमार ऋषिराज (2 पद)
पटना सदर एसडीपीओ: रंजन कुमार (3 पद)
इसके अतिरिक्त फतुहा में 2, पालीगंज में 2 और पटना सिटी (पूर्वी) में 1 नए डीएसपी की तैनाती की गई है.
अन्य जिलों में भी फेरबदल:
राज्य क कई प्रमुख जिलों जैसे सुपौल, छपरा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, बक्सर, मधुबनी और जहानाबाद में भी डीएसपी स्तर पर बदलाव किए गए हैं. राज कुमार शाह को सुपौल से स्थानांतरित कर सहरसा भेजा गया है. राज किशोर सिंह, जो पहले छपरा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 थे, अब पटना सिटी (पूर्वी) की कमान संभालेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, गृह विभाग का यह कदम राजधानी समेत पूरे राज्य में पुलिस की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने और अपराध नियंत्रण को लेकर सख्ती लाने की दिशा में उठाया गया है. राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की आलोचना के बीच यह तबादला सूची आने वाले दिनों में और भी बड़े प्रशासनिक बदलावों का संकेत माना जा रहा है.