न्यूज11 भारत
रांची: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार (19 जून) को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का प्रमुख बनाया गया है. कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने सिन्हा के नाम को मंजूरी दी है. सिन्हा सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे. सामंत का रॉ चीफ का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है.
बता दें, रवि सिन्हा 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अधिकारी हैं. वह वर्तमान में मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं. केन्द्र सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रवि सिन्हा की दो साल के कार्यकाल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह 30 जून से अगले दो साल तक के लिए रॉ चीफ में रहेंगे.
Ravi Sinha, IPS (CG:88) to be the new Secretary, Research & Analysis Wing. pic.twitter.com/vEr3hfokZJ
ये भी पढ़ें- रांची: आपके मोहल्ले की नालियों में सफाई नहीं हुई तो जल्द करें फोन, 24 घंटे में हो जाएंगी नालियों सफाई
जानें, कौन है रवि सिन्हा
आईपीएस रवि सिन्हा मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले से आते हैं. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की. इसके बाद 1988 में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की. कर्नाटक में किसी के पास कानून हाथ में लेने की ताकत नहीं, CM सिद्धारमैया ने उन्हें मध्यप्रदेश कैडर मिला था, लेकिन बाद में वह छतीसगढ़ कैडर में आ गए बाद में वह रॉ के अधिकारी के तौर पर दिल्ली में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर आ गए.