Tuesday, Jun 17 2025 | Time 04:38 Hrs(IST)
देश-विदेश


IPL2025 FInals: रॉयल बेंगलुरु चैलेंजर्स की टीम बनी पहली बार आईपीएल चैंपियंस, कोहली ने ट्रॉफी को किया किस

IPL2025 FInals: रॉयल बेंगलुरु चैलेंजर्स की टीम बनी पहली बार आईपीएल चैंपियंस, कोहली ने ट्रॉफी को किया किस

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के फाइनल मैच रॉयल बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बिच खेला गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 रनों से हराकर पहली बार आईपीएल 2025 के ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया हैं. इस आर-पार की लड़ाई में पंजाब ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया और आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था. दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के फाइनल मैच खेलने उतरे. फाइनलस में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर कोई कमाल नही कर सके.

 

ट्रॉफी को किया किस 

आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली की टीम रॉयल बेंगलुरु पहली बार चैंपियंस बनी हैं. मैच के अंतिम ओवर में कोहली भावुक हो गए और उनकी आंखो से आंसू निकल गया. 17 सालों के इंतजार के बाद कोहली की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा कर ही लिया. विराट कोहली के हाथ में ट्रॉफी आते ही उन्होंने ट्रॉफी को ऊपर उठा कर चूम लिया. 

 

20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए

IPL 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए. विराट कोहली ने अरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 35 गेंदों में 43 रन बनाए. इसके सिवा जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 24 रनों की तेज पारी खेली. इसके साथ ही पंजाब की तरफ से काइल जैमिसन और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पंजाब किंग्स ने अच्छी सुरूआत की. प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने बिना विकेट खोए टीम का स्कोर 40 रन के पार पहुंचा दिया, इसके बाद प्रियांश ने 24 रन बनाकर आउट हो गए. पंजाब किंग्स को दूसरी बार झटका तब लगा जब सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरण सिंह 26 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या के शिकार बन गए. पंजाब का सबसे खराब पारी तब खेली गई जब कप्तान श्रेयस अय्यर केवल एक रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बन गए. पंजाब को एक और झटका तब लगा जब नेहल वढेरा 15 रन बनाकर आउट हो गए, और उसके बाद स्टॉयनिस आए और पहली गेंद में ही छक्का मारा और अगली गेंद में वो आउट हो गए.  

 

बता दें कि, आईपीएल का ये 18वा सीजन हैं और पिछले 17 सीजन में 3 टीम का दबदबा रहा हैं. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने 5-5 ख़िताब जीता हैं, हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया हैं. 

राजस्थान रॉयल्स- 2008

डेक्कन चार्जर्स- 2009

सनराइजर्स हैदराबाद- 2016

गुजरात टाइटंस- 2022

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू-2025

 

अधिक खबरें
अब तेजी से कीजिये UPI से लेनदेन, NPCI के दिशा-निर्देश के बाद ऑनलाइन पेमेंट हुआ Fast
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:38 PM

अगर आपने आज यानी सोमवार को अपने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट किया है तो क्या आपने कुछ फर्क महसूस किया? आज आपके ऑनलाइन पेमेंट में फर्क महसूस हुआ होगा. ऐसा इसलिए कि आज से आप जब भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के सहारे कोई भी पेमेंट करेंगे तो उसमें पिछले दिनों की तुलना में आधा समय ही लगेगा. जी हां. आपने सही पढ़ा.

अंडमान में इतना मिला तेल, भारत करेगा दुनिया पर राज, 5 गुणा GDP भी बढ़ जायेगी!
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:08 PM

हाल में भारत के लिए आयी खुशखबरी की खुमारी अभी टूटी भी नहीं है कि उससे भी बड़ी खबर ने भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. खुशखबरी यह थी भारत ने जापान को पीछो छोड़कर विश्व अर्थव्यवस्था में चौथा स्थान बना लिया है. अब आयी खबर उससे भी बड़ी है. बड़ी खबर यह है कि अंडमान सागर में तेल का विशाल भंडार मिला है. अगर थोड़ा सा पीछे

साइप्रस दौरा यानी 'एक तीरे से कई निशाने', तुर्किए-पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक चाल चल गये पीएम मोदी
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 6:19 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों साइप्रस समेत तीन देशों की यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले पड़ाव में वह साइप्रस पहुंचे हैं. जहां गर्मजोशी के साथ उनका वहां स्वागत किया गया है. इनके इस दौरे पर साइप्रस ने प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III से सम्मानित किया है.

Sanjay Bhandari Case: ED ने रॉबर्ट वाड्रा को दोबारा भेजा समन, 17 जून को पूछताछ के लिए बुलाया
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 6:01 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर समन जारी किया है. यह समन उन्हें संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए भेजा गया है. ईडी ने वाड्रा को 17 जून को उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.

पिछले 24 घंटों में 11 मौतों से स्वास्थ्य विभाग के माथे से आया पसीना, हर दिन बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 3:23 PM

भीषण गर्मी में कोरोना केस का बढ़ना जारी है. न सिर्फ कोरोना केस बढ़ रहे हैं, बल्कि इनसे होने वाली मौतों का सिलसिला भी नहीं थम रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जो ताजा रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गयी है. इन मौतों के बीच मध्य प्रदेश से एक मामला सामने आया है जिसमें एक मां ने अपने