झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 वरीय पदाधिकारियों के नहीं आने से स्थगित हुई अल्पसंख्यक आयोग की बैठक, अगली तारीख का होगा ऐलान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अल्पसंख्यक आयोग की बैठक स्थगित कर दी गयी है. बता दें कि अल्पसंख्यक आयोग की रांची जिले के लिए बुलाई गई थी. मगर बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी जिला प्रशासन के रैवए से नाराज होने के कारण नहीं पहुंचे. जिसके बाद आयोग ने अगले आदेश तक बैठक को स्थगित कर दिया है. बता दें कि सात दिन पहले ही बैठक की सूचना दी गई थी. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खां के बयान को आयोग के अधिकारियों ने शायद गंभीरता से नहीं लिया. आज की यह बैठक महत्वपूर्ण विषयों पर बुलाई गई थी. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने इसके लेकर बयान जारी किया कि आयोग के वरीय अधिकारियों का नहीं आना चिंता का विषय है.