अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
सिल्ली /डेस्क: सिल्ली स्टेडियम परिसर स्थित बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज व एशियन गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट मधुमिता कुमारी ने सिल्ली प्रखंड के मारदु निवासी पुरेंद्र कुमार महतो के पुत्री सोनिका को उसके साहसिक एवं बहादुरी कार्य के लिए सम्मानित किया.
ज्ञात हो कि पिछले 25 जून को सोनिका कुमारी के घर सुबह 5 बजे जंगली बाघ घुस आया था. जिसपर उसने अपनी सूझबूझ से अपने पिता एवं सहेली की जान बचाते हुए बाघ को अपने घर पर बंद कर दिया. जिससे गांव में बड़ी घटना होने से टल गई.
कोच प्रकाश राम ने उपस्थित तीरंदाजों से सोनिका कुमारी का परिचय कराया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बहादुरी के लिए इन्हें प्रधानमंत्री बाल बहादुरी अवार्ड मिले इसके लिए प्रयास करेंगे. सोनिका कुमारी ने उपस्थित सभी तीरंदाजों को 25 जून को हुई घटना की आपबीती बताया. सभी तीरंदाज सोनिका कुमारी की आपबीती सुनकर भावुक हुए साथ उसकी हिम्मत एवं हौसला के लिए काफी प्रशंसा किए. इस मौके पर तीरंदाज केंद्र के कोच एवं प्रशिक्षु उपस्थित थे.