झारखंडPosted at: जुलाई 26, 2025 सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा 2023 को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज, CM आवास घेरने की भी चेतावनी
29 जुलाई को मोराबादी मैदान में प्रदर्शन का ऐलान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा 2023 में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पूरी तरह गलत तरीके से लागू की गई है. उनका कहना है कि जेएसएससी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि नॉर्मलाइजेशन सिर्फ JTET अभ्यर्थियों के साथ किया गया या CTET और JTET दोनों के साथ. इस मुद्दे को लेकर अभ्यर्थियों ने पहले जेएसएससी के समक्ष प्रदर्शन किया, फिर राजभवन जाकर राज्यपाल से मिले और अब मुख्यमंत्री सचिवालय को भी कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
अब अभ्यर्थियों ने 29 जुलाई को रांची के मोराबादी मैदान में सामूहिक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. वे मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रतिनिधि के 2 बजे तक आने का इंतजार करेंगे. अगर कोई नहीं आता है तो सभी अभ्यर्थी सीएम हाउस का घेराव करेंगे.
यह भी पढ़ें: 50 लाख की किताबें व विज्ञान उपकरण को चट कर गईं दीमकें, व्यवस्था पर उठ रहा सवाल