न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज माईकल जॉन प्रेक्षागृह, जमशेदपुर में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में संचालित स्वावलंबी झारखंड माइक्रो वेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (SJMDC) द्वारा आयोजित ‘तेरहवां वार्षिक लघु ऋण वितरण समारोह’ को संबोधित करते हुए संस्था को महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए बधाई दी तथा कहा कि यह केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि हजारों परिवारों के जीवन में आये आत्मबल, आत्मनिर्भरता और सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक है.
राज्यपाल ने कहा कि आज भी देश की लाखों महिलाएं, विशेषकर ग्रामीण और वंचित वर्ग की, परंपरागत बैंकिंग प्रणाली से दूर हैं. ऐसी स्थिति में इस प्रकार की संस्थाओं द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर आत्मबल, विश्वास एवं स्वावलंबन की राह दिखाना सराहनीय है. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं अब लघु लेकिन सशक्त उद्यमों के जरिए आत्मनिर्भर बन रही हैं और परिवार की आर्थिक रीढ़ बन चुकी हैं.
राज्यपाल ने कहा कि उनका इस क्षेत्र में व्यक्तिगत अनुभव भी रहा है. उन्होंने कहा कि बरेली में 25 वर्ष पूर्व एक सहकारी बैंक की स्थापना की थी, जो आज मल्टी-स्टेट बैंकों से प्रतिस्पर्धा कर रहा है. यह बैंक वर्ष भर, सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कार्य करता है. उन्होंने कहा कि वास्तव में छोटे ऋण देना आसान कार्य नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि यदि महिला को ऋण दिया जाए, तो वह उसे अवश्य लौटाती है. इसी विश्वास पर यह प्रणाली सफल हो सकती है और यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए.
राज्यपाल ने ‘लखपति दीदी योजना’ का भी उल्लेख करते हुए कहा कि झारखंड की महिलाएं आज आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त हो रही हैं. बैंकिंग, विपणन, उद्यमिता और वित्तीय प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में वे दक्षता के साथ नेतृत्व कर रही हैं. यह परिवर्तन केवल आय तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मसम्मान, निर्णय क्षमता और सामाजिक नेतृत्व का भी प्रतीक है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज ऋण प्राप्त करने वाली महिलाएं भविष्य में न केवल अपने परिवारों को संबल देंगी, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेंगी. उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी झारखंड माइक्रो वेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (SJMDC) की संपूर्ण टीम को इस सामाजिक आंदोलन को निरंतर गति देने हेतु शुभकामनाएं दीं तथा सभी लाभार्थी महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.