झारखंडPosted at: जुलाई 26, 2025 ठाकुरगांव में अनियंत्रित होकर एक कार पलटी, जानवर को बचाने में हुए हादसा, कोई हताहत नहीं
न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: शनिवार को ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के ईंटेहे नदी के समीप सुबह एक कार संख्या जेएच01ई आर0929 अनियंत्रित होकर पलट गया. जानकारी के मुताबिक गाड़ीलौंग टंडवा के पिंटू कुमार अपने दो मित्रों के साथ रांची से अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान एक जानवर को बचाने के क्रम में गाड़ी सड़क से नीचे उतर कर पलट गयी. घटना में किसी को भी चोट नहीं लगी है.