देश-विदेशPosted at: मई 20, 2025 इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) चीफ तपन कुमार डेका को मिला एक साल का विस्तार, अधिसूचना जारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अखिल भारतीय सेवाएं (मृत्यु सह सेवानिवृत्ति लाभ) नियम, 1958 के नियम 16 (1ए) और एफआर 56 (डी) के प्रावधानों में छूट देते हुए तपन कुमार डेका, आईपीएस को 30 जून 2025 से एक वर्ष की अवधि या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, के लिए खुफिया ब्यूरो के निदेशक के रूप में सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.