झारखंडPosted at: मई 20, 2025 BJP ने किया TAC की मीटिंग का बहिष्कार, कोई भाजपा विधायक बैठक में नहीं लेंगे भाग, JMM ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (TAC) की बैठक 21 मई को होने वाली है. इस बैठक का भारतीय जनता पार्टी ने बहिष्कार करने का फैसला किया है. भाजपा के कोई विधायक टीएसी की बैठक में भाग नहीं लेंगे. जानकारी के मुताबिक ये फैसला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा लिया गया है. बता दें कि भाजपा विधायक पहले भी हेमंत सरकार में आयोजित TAC की बैठक का हिस्सा नहीं रहे हैं.
झामुमो ने साधा निशाना
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महसचिव विनोद पांडे ने कहा कि TAC की बैठक में बीजेपी के नेता शामिल नहीं होंगे. बीजेपी का यह फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस बैठक से बीजेपी ने खुद को किनारा कर यह साबित कर दिया कि बीजेपी आदिवासियों के मसले पर कितनी संजीदा है. बीजेपी कभी नहीं चाहती राज्य में आदिवासियों का भला हो. विनोद पांडे ने कहा कि बीजेपी की इसी सोच का नतीजा रहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में इस समाज ने बीजेपी को राजनीतिक औकात बता दिया.