न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कर्नाटक के हावेरी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नर्स ने एक बच्चे के घाव पर फेवीक्विक लगा दिया.यह घटना अडुरु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है, जहां 7 साल के लड़के के गाल पर घाव लगने के बाद इलाज के लिए लाया गया था.
आइए जानते है पूरा मामला?
पीड़ित बच्चे का नाम गुरुकृष्ण अन्नप्पा होसामणि है और 14 जनवरी को इसे चेहरे और पैरों में चोट लगी थी. उसके परिवार ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया लेकिन जब नर्स ज्योति ने घाव पर टांके लगाने की बजाय फेवीक्विक लगा दिया तो परिवार को बेहद हैरानी हुई. नर्स का तर्क था कि टांके लगाने से बच्चे के गाल पर बदसूरत निशान रह सकते थे इसलिए उसने यह इस्तेमाल किया.
नर्स के इस अजीबोगरीब इलाज को देखकर बच्चे के माता-पिता घबराए और उन्होंने तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य सुरक्षा समिति में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) ने नर्स के खिलाफ कार्रवाई की. 17 जनवरी को नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और जांच शुरू होने तक उसे सस्पेंड कर दिया गया.