न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: फिल्मों में आपने कई बड़ी-बड़ी डकैतियों को बड़े ही शातिराना अंदाज में अंजाम देते हुए देखा होगा, लेकिन असल जिंदगी में भी कई ऐसे शातिर लुटेरे रहे हैं, जिन्होंने फिल्मी अंदाज में लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है. भारत में भी ऐसी कई डकैतियां हुई हैं, जिन्हें शातिर अपराधियों ने इतनी सफाई से अंजाम दिया कि वे दुनिया की सबसे बड़ी बैंक डकैतियां बन गई. आज हम आपको ऐसी ही लूट, डकैती और धोखाधड़ी की वास्तविक घटनाओं के बारे में जानकारी देने जा रहे है.
हरियाणा में अभी तक की सबसे बड़ी बैंक डकैती
आपको बता दें, वर्ष 2014 में सोनीपत स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में 100 करोड़ रुपये लूट लिए थे. यह हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी बैंक डकैती है. बैंक डकैती को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने 125 फीट लंबी सुरंग खोदी. सुरंग की खुदाई बैंक के पड़ोस में एक बंद पड़े खाली मकान से शुरू हुई. पंजाब नेशनल बैंक में डकैती को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने ढाई फीट चौड़ी सुरंग का इस्तेमाल किया था. पीएनबी बैंक को लूटने के लिए लुटेरों ने इस तरह सुरंग बनाई कि सुरंग का दूसरा सिरा सीधे बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम में खुलता था जहां 360 लॉकर थे. उन लॉकरों में करोड़ों रुपये के आभूषण और अन्य कीमती सामान थे. लुटेरे सुरंग के रास्ते बैंक के स्ट्रांग रूम में घुसे और कुल 86 लॉकर खोले या तोड़े और करोड़ों रुपये की ज्वेलरी लूट ली.
सलेम-चेन्नई एक्सप्रेस डकैती
आपको बता दें, 8 अगस्त 2016 को मध्य प्रदेश के पारदी गिरोह ने तमिलनाडु में चलती ट्रेन की छत काटकर 5.80 करोड़ रुपये की डकैती की थी. यह तारीख आजाद देश के इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेन डकैती में दर्ज है. पारदी गैंग को जानकारी मिली कि सेलम से चेन्नई जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के जरिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 342 करोड़ रुपये भेज रहा है. आरबीआई ने पैसे ले जाने के लिए ट्रेन की एक बोगी बुक की थी. बोगी में 226 बक्सों में 342 करोड़ रुपये रखे हुए थे. आगे क्या हुआ, पारदी गिरोह के लुटेरों ने ट्रेन संख्या 11064 सेलम-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस की रिजर्व बोगी पर हमला कर दिया. जिस बोगी में आरबीआई के बक्से रखे हुए थे. इसमें सुरक्षा के लिए 18 पुलिसकर्मी तैनात थे.
चेलाम्बारा बैंक डकैती फिल्म से प्रेरित थी
इसे भारत में अब तक हुई सबसे सनसनीखेज बैंक डकैतियों में से एक माना जाता है. यह घटना केरल के मलप्पुरम जिले में हुई. 30 दिसंबर 2007 को केरल ग्रामीण बैंक की चेलंबारा शाखा में हुई डकैती बॉलीवुड फिल्म 'धूम' से प्रेरित थी. इस डकैती में केरल ग्रामीण बैंक से करीब 8 करोड़ रुपये का सोना और कैश चोरी हो गया था. बैंक डकैती के बाद पुलिस को घटना के संबंध में कोई सुराग तक नहीं मिला. बस बैंक की दीवार पर एक नारा लिखा था - "जय माओ", जिसका अर्थ यह हो सकता था कि यह नक्सलियों का काम था. यह बैंक डकैती फिल्म 'धूम' से प्रेरित थी.
लुधियाना बैंक डकैती - 5.7 करोड़ रुपये
देश के इतिहास में दर्ज यह खौफनाक घटना पंजाब के लुधियाना में घटी थी. 12 फरवरी 1987 का वह दिन सालों बाद भी वहां मौजूद लोगों के मन में डर भर देता है. लुधियाना में पंजाब नेशनल बैंक की मिलरगंज शाखा में सुबह से ही ग्राहकों का आना शुरू हो गया था, तभी 9.45 बजे पुलिस की वर्दी में कुछ लुटेरे हथियार लेकर बैंक में घुस आए और बोले- 'कोई अपनी जगह से नहीं हटेगा, अगर कोई हटे तो गोली मार देना. वर्दी पहने लुटेरे बैंक में हथियार लहराने और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद उन्होंने फटाफट कैश से भरी बोरियां एक ट्रक में रख लीं और फिर नारेबाजी करते हुए बैंक से भाग निकले. जब तक ये लोग बैंक में रुके लोगों की दिल की धड़कनें थम गई थीं, सभी लोग अपनी-अपनी जगह पर मूर्ति की तरह खड़े थे. उस दिन पंजाब नेशनल बैंक की इस शाखा से 5 करोड़ 70 लाख रुपये की लूट हुई थी.