न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर रांची रातू रोड से गुजरने वाले एंबुलेंस को बड़ी राहत मिलने वाली है. ऐसे सभी एंबुलेंस अब नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपर से गुजरेंगे, जिससे एंबुलेंस का समय बच सकेगा और अनावश्यक जाम में फंसने से राहत मिलेगी.
विदित हो कि रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. वर्तमान समय में नीचे सर्विस रोड का काम चल रहा है. इस वजह से कई बार जाम लगता है और इस जाम में एंबुलेंस भी फंस जाते हैं. जाम में एंबुलेंस के फंसे होने के कारण पूरी ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाती है. मरीजों के लिए भी गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है. इस मुद्दे को लेकर रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से बात की और यह निर्देश दिया की एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपर से गुजरने के लिए एंबुलेंस को छूट दी जाए.
उनके निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने सहमति दे दी है. इस सहमति के साथ ही पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, गुमला, लोहरदगा कैसे क्षेत्रों से आने वाले एंबुलेंस को राहत मिलेगी. यहां अनावश्यक जाम में फंसने से एंबुलेंस बच सकेंगे और समय पर अस्पताल पहुंच सकेंगे. इस बाबत संजय सेठ ने बताया कि सर्विस रोड निर्माण कार्य के कारण जाम में एंबुलेंस भी फंस रहे थे, जिससे कई बार मरीजों की जान पर बन आती थी. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया और अधिकारियों ने इसकी त्वरित स्वीकृति प्रदान कर दी है. रक्षा राज्य मंत्री के इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है.