न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: स्वच्छता में सदैव अव्वल रहने वाले इंदौर शहर ने 'एक पेड़ मां के नाम' के साथ 'एक बगिया मां के नाम' अभियान में एक और मिसाल कायम की है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रविवार को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. संजय सेठ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मध्यप्रदेश के नगर विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान के लिए कैलाश जी के साथ सभी इंदौर वासियों को अपनी बधाई देता हूं.

उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हुई है कि रेवती रेंज में आप सबने वृक्षारोपण का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष 51 लाख पौधे लगाने और उसकी देखभाल का प्रण, हर देशवासी के लिए प्रेरणा देने वाला है. अब तक शहर के 3000 से अधिक स्थानों पर पौधा लगाया जा चुका है. आज इस कार्यक्रम में शामिल होकर खुद को भी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर के नागरिकों के इस संकल्प को सिद्धि मिले, यह मेरी कामना है.
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया एवं दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा ,विधायक रमेश मेदोला, बीएसएफ आईजी आलोक सिंह, राजेंद्र राठौड़, सहित बड़ी संख्या में वीर जवानों ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. सभी जवानों ने प्राकृतिक रक्षा का संकल्प लिया.