शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर नवगछिया पाकिस्तानी आतंकवादियों के कायराना हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के जांबाज ऑपरेशन सिंदूर के तहत लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. विपक्ष सरकार का साथ देने की बात कह रही है. लेकिन महागठबंधन के सीपीआई माले के सांसद सुदामा प्रसाद को भारतीय सेना की कार्रवाई अच्छी नहीं लगी. वह शांति स्थापित करने की मांग कर रहे हैं.
आरा सांसद ने कहा युद्ध अच्छा नही
नवगछिया पहुँचे आरा सांसद सुदामा प्रसाद से मिडिया कर्मियों ने जब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने सवाल किया कि भारत मे हमले हुए ही क्यों? हम तो यही चाहते हैं कि युद्ध बढ़िया चीज नहीं है, इससे शांति स्थापित करने का प्रयास होना चाहिए. कूटनीतिक ढंग से दोनों देशों को बातचीत करनी चाहिये. अभी बमबारी हो रही है, भारत मे भी तो लोग मारे गए है. बैठकर बातचीत हो गंभीर वार्ता हो अपनी कमियों को तलाश की जाए कहाँ कमी रह गयी शांति प्रक्रिया चले इसके पक्ष में हैं.
ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल पूछने से उन्होंने कहा हमारे मन मे जो है हम बोले भाजपा वाले देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. जिनका देशभक्ति का कोई इतिहास नहीं है की कोई RSS, भाजपा का आदमी आज़ादी में शहीद हुआ हो. विरोध की आवाज को कुचलते हैं जेल में डालते हैं अब जरा सोचिए कि विपक्ष भारत सरकार का इस समय किस तरीके से साथ दे रही है? क्या यह समय शांति स्थापित करने का समय है? क्या सेना की कार्रवाई गलत है? ऐसे सांसद के बयान से महागठबंधन के बड़े नेता क्या प्रतिक्रिया देते है?