न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: ODI वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है.चयनकर्ता समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने रोहित शर्मा को कप्तानी के लिये चुना है. आपको बता दें,की वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. और भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. जिसके बाद भारत का दूसरा मुकाबला दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से होगा, और तीसरा मैच भारत 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद भारत 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश और भारत आमने-सामने होंगे. भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा. वहीं भारतीय टीम लखनऊ में 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलेगी. इसके बाद 2 नवंबर को मुंबई में भारतीय टीम का मुकाबला है. 5 नवंबर को भारत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. भारतीय टीम अपना अंतिम मैच 11 नवंबर को बेंगलुरू में खेलती नजर आएगी.
रोहित शर्मा होंगे कप्तान
ODI वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को रोहित शर्मा लीड करेंगे, और इनके नेतृत्व में सारे मैच खेले जाएंगे. रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.
ODI वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ी का हुआ चयन
रोहित शर्मा, विराट कोहली ,शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव