न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जयपुर में हो रहे मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का विजेता चुन लिया गया हैं. इस प्रतियोगिता का ताज मनिका विश्वकर्मा के सर पर सजा हैं. राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली है मनिका लेकिन वो दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं. जयपुर में आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता में देशभर से आई 50 से अधिक प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मनिका ने जीत हासिल की. मनिका इससे पहले भी मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जित चुकी हैं. इस वर्ष साल के अंत में थाईलैंड में आयोजित होने वाली 74 वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में वो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
"यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, एक पूरी दुनिया है"
अपनी जीत के बाद भावुक होते हुए मनिका ने कहा कि, "मेरी यात्रा गंगानगर की गलियों से शुरू हुई और अब मैं थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं. यह सफर आसान नहीं था, लेकिन हर प्रतियोगिता, हर पड़ाव ने मुझे मजबूत बनाया. मैं अपने सभी मेंटर्स, गाइडस और सपोर्ट सिस्टम की आभारी हूं. प्रतियोगिता केवल एक मंच नहीं होती, यह आपके व्यक्तित्व को गढ़ने वाली एक दुनिया होती हैं."
जूरी की सराहना और शुभकामनाएं
प्रतियोगिता की जूरी में शामिल बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी मनिका की तारीफ करते हुए कहा कि " प्रतियोगिता बेहद टफ था, लेकिन मनिका ने अपनी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया. हमें विश्वास है कि वो मिस यूनिवर्स स्टेज पर भारत का नाम रोशन करेंगी." पिछली विजेता रिया सिंघा ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि" मनिका ने बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन किया हैं. उनकी जीत 50 दावेदारों के बीच यह शाबित करती है कि वह इस मंच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं."
देश को है नई मिस यूनिवर्स से उम्मीदें
मनिका अब जब थाईलैंड में होने वाले ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रही हैं, पूरा देश उन्हें उम्मीद और गर्व भरी निगाहों से देख रहा हैं. यह सफर केवल उनके लिए ही नहीं बल्कि हर उस लड़की के लिए मायने रख रहा है जो बड़े-बड़े सपने देखती हैं.