न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुजरात में लंबे समय बाद राज्य पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ हैं. राज्य सरकार ने 74 आईपीएस और 31 एसपीएस (राज्य पुलिस सेवा) अधिकारियों समेत कुल 105 अधिकारियों का तबादला कर दिया हैं. इस बड़े फेरबदल के तहत 20 जिलों के पुलिस अधीक्षकों और चार बड़े शहरों के 32 डीसीपी स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
यह तबादला फीडबैक और रिपोर्ट कार्ड आधारित मूल्यांकन के आधार पर किया गया हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री, गृह राज्य मंत्री और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने नागरिकों की प्रतिक्रिया, अधिकारियों के कामकाज और गुप्त फीडबैक सिस्टम का आकलन करने के बाद यह निर्णय लिया हैं. जिन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है, उनमें वलसाड, मोरबी, राजकोट ग्रामीण, वडोदरा ग्रामीण, डांग, भरुच, बनासकांठा, नर्मदा, देवभूमि द्वारका, अरावली, जामनगर, नवसारी, गिर सोमनाथ, महिसागर, तापी, पंचमहाल, साबरकांठा, खेडा, दाहोद और भावनगर शामिल हैं.
नई जिम्मेदारियों में युवा और वरिष्ठ अधिकारियों का संतुलन
इस तबादले में युवा और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की गई हैं. 2019-20 बैच के युवा आईपीएस अधिकारियों को शहरों के जोन में तैनात किया गया है, जबकि 2018 और इससे वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. 2012-13 बैच के उन अधिकारियों को सीआईडी क्राइम और आर्थिक अपराध जैसे अहम विभाग सौंपे गए हैं, जिन्हें जल्द ही पदोन्नति मिलने वाली हैं.
महिला अधिकारियों को भी अहम पदों पर नियुक्त किया गया हैं. 2021 बैच के नए अधिकारियों को साइबर क्राइम, तटीय सुरक्षा, जेल प्रबंधन और तकनीकी सेल जैसे महत्वपूर्ण कार्यभार दिए गए हैं. वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य निगरानी सेल और सीआईडी आर्थिक अपराध शाखा जैसी जिम्मेदारियां मिली हैं.