न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सर! बेटा मुझे घर से निकाल रहा हैं. मुझे और मेरी बेटी को बेटे द्वारा परेशान किया जा रहा हैं. एक बुजुर्ग महिला ने यह शिकायत देहरादून के जिलाधिकार सविन बंसल से की हैं. महिला की शिकायत पर डीएम ने शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए और इसको तलब भी किया. डीएम ने तहसीलदार विकासनगर को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. वहीं एक महिला ने बेटे द्वारा अंगूठा लगाकर संपत्ति अपने नाम कराने की शिकायत की. सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन कार्यक्रम हुआ. इसमें 150 से अधिक शिकायतें मिलीं. अधिकतर मामले इनमें भूमि विवाद संबंधी प्राप्त हुए. कुछ नगर निगम, एमडीडीए, लोनिवि, जिला पंचायत, पुलिस, वन एवं विद्युत आदि विभागों से जुड़ी थी.
क्या है मामला?
चुक्खुवाला की सुशीला देवी ने कहा कि वह पुत्री के साथ रहती हैं. मकान जीर्णशीर्ण है. आय का साधन नहीं है. वह बीमार हैं. डीएम ने अपर जिलाधिकारी को घर के लिए आपदा मद से मदद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को महिला के उपचार तथा समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन लगाने के निर्देश दिए. भरत सिंह बुटोला निवासी प्रेमनगर ने कहा है कि 2012 में उन्होंने भूमि क्रय की हैं. कब्ज़ा अब नहीं दिया जा रहा हैं.
बेटे ने अंगूठा लगाकर संपत्ति अपने नाम कर लिया हैं
विकासनगर के तहसीलदार को डीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिए. कांसवाली की शिव देवी ने कहा कि बेटे ने अंगूठा लगाकर संपत्ति अपने नाम कर लिया हैं. अब वो घर से निकाल रहा हैं. डीएम ने तहसीलदार विकासनगर को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. कलम सिंह कृषाली ने बेटे द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की. उपजिलाधिकारी डोईवाला को इस पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. हरिपुर ऋषिकेश के बुजुर्ग भगवती प्रसाद ने कहा कि उनके घर पर नाली नहीं बन रहे हैं. डीएम ने इस पर संबंधित विभागों से आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया हैं.