न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार खत्म होने वाला हैं. दिवाली से पहले इस ट्रेन के संचालन की तैयारी चल रही हैं. यह हाई-स्पीड ट्रेन प्रयागराज से होकर पटना और नई दिल्ली के बीच चलेगी, जिससे यात्रियों का सफर और भी आरामदायक और तेज हो जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन अपनी सुविधा और गति के मामले में राजधानी एक्सप्रेस से भी आगे होगी. इसका डिजाइन 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के लिए किया गया है, हालांकि शुरुआत में यह 11.40 घंटे में पटना से नई दिल्ली का सफर पूरा करेगी, जबकि राजधानी एक्सप्रेस को इसी दूरी को तय करने में 12.30 घंटे लगते हैं. यह ट्रेन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जिसमें सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक दरवाजे, एलईडी स्क्रीन और आग से सुरक्षा के लिए विशेष सिस्टम शामिल हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें सार्वजनिक उद्घोषणा और विजुअल डिस्प्ले की भी सुविधा होगी.
किराये और समय की जानकारी
इस ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस से 10 से 15 प्रतिशत तक ज्यादा होने की उम्मीद है, लेकिन इसकी तेज गति और बेहतर सुविधाएं इसे एक आकर्षक विकल्प बनाती हैं. टाइमिंग की बात करें तो यह ट्रेन पटना से रात 8 बजे रवाना होगी और सुबह 7.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.प्रयागराज में भी इस ट्रेन का ठहराव होगा, जिससे प्रयागराज से दिल्ली या पटना जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. यह ट्रेन न सिर्फ समय बचाएगी, बल्कि सफर को भी और ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित बनाएगी.