न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में जाने-माने अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को नियुक्त किया गया हैं. वे इस पद पर तीन साल के लिए काम करेंगे. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी हैं.
उर्जित पटेल 5 सितंबर, 2016 को आरबीआई के 24वें गवर्नर बने थे और उन्होंने रघुराम राजन का स्थान लिया था. हालांकि, उन्होंने दिसंबर 2018 में निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पटेल का जन्म 28 अक्टूबर 1963 को केन्या में हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा भी वहीं हुई. उनका पैतृक गांव गुजरात के खेड़ा जिले में हैं. आरबीआई के अलावा, वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ भी काम कर चुके हैं. जनवरी 2022 में उन्हें एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक का वाइस प्रेसिडेंट भी नियुक्त किया गया था.