न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से साल 2024 के केंद्रीय बजट में tax को लेकर किए ऐलानों से भले ही taxpayers खुश न हो, मगर आयकर रिटर्न दाखिल करने में taxpayers ने कोई कोताही नहीं बरती. 7.28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह जानकारी खुद आयकर विभाग ने 2 अगस्त को साझा की.
बता दें कि ITR फाइल करने की आखरी तिथि 31 जुलाई थी. ऐसे में आम आदमी ने इमानदारी से अपना आयकर रिटर्न फाइल किया. वहीं कई taxpayers ने ITR दाखिल करने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग भी की थी. उनकी दलील थी कि कई तकनीकी खामियां आयकर दाखिल करने वाली वेबसाइट में मौजूद हैं, इससे आयकर रिटर्न फाइल करने में दिक्कत आ रही है. लेकिन विभाग ने पिछले साल की तरह इस साल भी आखरी तिथि को आगे नहीं बढ़ाया.
पिछले साल से इस साल ज्यादा भरे गए रिटर्न
बता दें कि आयकर विभाग की ओर से जारी की गई अपडेट के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दाखिल किए गए आयकर रिटर्न, पिछले साल दाखिल किए गए 6.77 करोड़ की तुलना में अधिक हैं. जानकारी के अनुसार इस बार ITR 7.28 करोड़ दाखिल हुए है.
एक दिन में 50 लाख से ज्यादा ITR हुए जमा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आयकर विभाग ने बताया कि कुल दाखिल ITR में से 50 लाख से ज्यादा ITR महज 31 जुलाई को शाम 7 बजे तक दाखिल किए गए हैं. विभाग ने इसको लेकर जनता का आभार भी जताया.