ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के अध्यक्षता में भोजूडीह ओपी में अनुमंडलस्तरीय अपराध गोष्ठी शुक्रवार की शाम संपन्न हुई. जिसमे एसडीपीओ ने थाना व ओपी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण की दिशा में सकारात्मक सजगता का परिचय देते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया. इस दौरान लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन की दिशा में आवश्यक निर्देश देते हुए जून महीने में घटित अपराध पर समीक्षा की गई. बैठक के दौरान निकट में होनेवाली मुहर्रम के त्योहार को लेकर विशेष सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध स्थानों व गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए सभी थाना व ओपी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च व त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रखने को पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रखने की अपील की गई. साथ ही कहा कि पुलिस जनता मैत्री को कारगर बनाने का प्रयास करें. जिससे अपराध नियंत्रण व सूचना संबंधी कार्यों में सहूलियत के साथ पुलिस की छवि में सकारात्मक सुधार संभव होगा.इस बैठक में थाना प्रभारी सरज कुमार, मनीष कुमार ,ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार, रवि शंकर पांडे, कुंदन कुमार, गौरव कुमार, प्रकाश मंडल, अभिषेक रंजन, सुनीला रिंडा, विक्रम कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.