बिहारPosted at: जुलाई 16, 2025 मोतिहारी में स्कूल जा रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
इंग्लिश चौक के पास हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

सोहराब आलम/न्यूज 11 भारत
मोतिहारी/डेस्क: मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिश चौक के पास बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब स्कूल जा रहे एक छात्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक छात्र की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सीता गांव निवासी दिनेश पटेल के 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए और पूरे इलाके में शोक का माहौल फैल गया. घटना की सूचना पर पहाड़पुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि, “अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हुई है. आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है ताकि वाहन की पहचान की जा सके. जल्द ही दोषी चालक की गिरफ्तारी की जाएगी.” परिवार में मातम का माहौल गोलू की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गोलू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उनकी उम्मीदों का केंद्र भी. स्कूल में भी उसके सहपाठियों और शिक्षकों में गहरा शोक है