मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बागबेड़ा में 2 मई को मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.इन अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में डेविड टोप्पो, मोहम्मद चांद, बृजेश कुमार पांडे, अभिमन्यु सिंह, नीरज दुबे और सुनील रजक शामिल हैं. सुनील रजक को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है. बाकी अन्य अपराधीयों को लकाता से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कन्हैया सिंह पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
एसएसपी किशोर कौशल ने साकची स्थित ऑफिस में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फायरिंग की घटना को कन्हैया सिंह और नीरज दुबे ने प्लान किया था. पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और स्कूटी के अलावा 7 मोबाइल फोन, 1 रिपीटर गन, 4 पिस्तौल, 1 कट्टा और 102 कारतूस भी बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की थी. एसआईटी का नेतृत्व डीएसपी भोला प्रसाद कर रहे थे.
उन्होंने ही छापामारी कर सभी की गिरफ्तारी की है. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में सिंटू सिंह पर चार मामले, डेविड टोप्पो पर तीन मामले और मोहम्मद चांद पर पहले से दो मामले चल रहे हैं. सुनील रजक हत्या की घटना में शामिल रहा है. नीरज दुबे पर भी दो मामले हैं. मोहम्मद चांद साकची और बर्मामाइंस में फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था.