प्रिंस यादव/न्यूज़11 भारत
गोड्डा/डेस्क: लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के निर्देशानुसार गोड्डा जिलान्तर्गत नशाखोरी, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध हथियार नगदी एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा है. इसी दौरान मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोड्डा जिला मेहरमा थाना क्षेत्र के ग्राम डोय के संजय रविदास पिता वशिष्ठ रविदास के घर में अवैध देसी कट्टा है. गुप्त सूचना के संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए मेहरमा थाना की पुलिस ग्राम डोय पहुंचकर संजय रविदास से पूछताछ कर घर की तलाशी ली गई. तलाशी लेने के क्रम में घर के छज्जे पर रखा दो देसी कट्टा बरामद किया गया.
जिसकी जब्ती सूची बनाकर विधिवत जब्त किया गया एवं संजय रविदास पिता विशिष्ट रविदास ग्राम डोय को आयुध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में शामिल महेरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्वनी, खलीद अहमद खान एवं सशस्त्र बल शामिल थे.