संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू में JKLM के केंद्रीय उपाध्यक्ष ए.मेहता पर एक जिम मालिक के साथ मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. इस मामले ने पलामू के राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, जिम मालिक ने आरोप लगाया है कि अनिकेत मेहता उनके जिम में आए और जयराम महतो का करीबी होने का दावा करते हुए उनसे बदतमीजी की और पैसे की मांग की. जब जिम मालिक ने उन्हें शांत रहने और जिम से बाहर जाने को कहा, तो अंकित मेहता ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
इस दौरान जब जिम मालिक की माँ बीच-बचाव करने आईं, तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई. जिम मालिक ने बताया कि उन्होंने इस घटना से पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मारपीट के बाद उन्होंने एक बार फिर लिखित शिकायत दी है.
वायरल वीडियो और पुलिस जांच
यह पूरी घटना जिम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अनिकेत मेहता व जिम मालिक हाथापाई करते देखा जा सकता है. वीडियो में एक व्यक्ति के पास हथियार भी नजर आ रहा है, जो बगल में खड़ा है.जो शयाद बॉडीगार्ड हैं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है.
अनिकेत मेहता का पक्ष
दूसरी ओर, अनिकेत मेहता ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि वह जिम मालिक से रंगदारी नहीं मांग रहे थे, बल्कि उन्होंने जिम मालिक को कुछ पैसे दिए थे,
जिन्हें वह वापस लेने गए थे. और जिम भी उन्ही का हैं सिर्फ देख रेख के लिए दिए थे हालांकि, जिम मालिक ने उनके इस दावे को गलत बताया है.
टाइगर जयराम महतो से जिम मालिक ने की अपील
जिम मालिक ने टाइगर जयराम महतो से अपील करते हुए कहा कि आप यूथ के आइकॉन हैं और आपका नाम लेकर धमकया और पाटी के नाम पर पैसे मंगा जा रहा है इस तरह से आपकी नाम और पाटी कि छवि धूमिल की जा रही है... इस तरह के मामले को आपके संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे व्यक्तियों पर भी आपको पार्टी की तरफ से कार्रवाई करनी चाहिए.
पुलिस अब वायरल वीडियो और दोनों पक्षों के बयानों को ध्यान में रखकर मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है.