न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 01 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 15वीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें पर्यटन को प्रोत्साहन देने वाले तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में गिरिडीह एवं दुमका जिलों में चिड़ियाघर के निर्माण और लातेहार जिले के पुतवागढ़ संरक्षित वन क्षेत्र (Protected Forest) में टाइगर सफारी की स्थापना से संबंधित प्रस्तावों को पारित किया गया. इन निर्णयों से न केवल राज्य के wildlife tourism को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.
प्रस्तावों का संक्षिप्त विवरण
गिरिडीह जिला: विभिन्न मौजाओं में कुल 333.38 हेक्टेयर संरक्षित वन भूमि में चिड़ियाघर के निर्माण को मंजूरी.
दुमका जिला: हिजला पश्चिमी वन क्षेत्र के अंतर्गत कुल 116.35 हेक्टेयर वन भूमि में चिड़ियाघर का प्रस्ताव स्वीकृत.
लातेहार जिला: पुतवागढ़ PF (पलामू व्याघ्र आरक्ष के बाहर) क्षेत्र में 150 हेक्टेयर में टाइगर सफारी की स्थापना की स्वीकृति.
इन परियोजनाओं से प्रकृति-समृद्ध क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. साथ ही, वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरणीय जागरूकता को भी नया आयाम प्राप्त होगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए. पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार ने इन ऐतिहासिक निर्णयों के लिए माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि ये पहलें झारखंड को पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक नई और सशक्त पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होंगी.