बिहारPosted at: मई 02, 2025 मधुबनी में दो पक्षों के बीच के झगड़े को सुलझाने आये पुलिसकर्मी से युवक ने थाने में की हाथापाई, गिरफ्तार

कुमार गौरव/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: मधुबनी में दो पक्षों के बीच के झगड़े को सुलझाने का प्रयास कर रही पुलिस अधिकारी के साथ थाने पर ही एक युवक ने दरोगा उपेंद्र सिंह से हाथापाई कर ली. यह घटना नगर थाना पर घटी है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के भच्छी गांव के उत्तर वाली टोला का माधव झा और आलोक कुमार झा दोनों आपस में झगड़ रहे थे. इसकी सूचना किसी ने डायल 112 को दे दी. जिसके बाद डायल 112 पहुंचकर दोनों को अपने साथ गाड़ी में बिठाकर नगर थाने ले आई. नगर थाने पर जब दोनों की जांच की गई तो एक आलोक कुमार झा नशे की हालत में पाया गया. वहीं दूसरा माधव झा अपने परिजनों से उलझ गया जिससे नगर थाने पर मौजूद दरोगा उपेंद्र सिंह के द्वारा समझाया बुझाया गया. लेकिन वह उग्र होकर दरोगा उपेंद्र सिंह के साथ ही हाथापाई करने लगा इसके बाद किसी तरह उसे काबू में किया गया और गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार माधव झा पर नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है.