Friday, May 2 2025 | Time 20:06 Hrs(IST)
  • कॉन्क्लेव: मध्य युग से भविष्य तक का ऐतिहासिक सफर, ऐसे होगा नए पोप का चुनाव
  • जनता दरबार में बीडीओ ने लोगों की सुनी शिकायतें, समाधान का दिया भरोसा,दो दर्जन आवेदन का हुआ निस्पादन
  • परिवार कल्याण दिवस के क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ चिकित्सा प्रभारी ने की बैठक
  • घाघरा में 20 हजार रुपए की ठगी का शिकार हुई महिला, शिकायत करने पहुंची थाने
  • डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम ने जपला समेत कई रेलवे स्टेशनो का किया निरीक्षण, नए स्टेशन भवन में शिफ्ट होगा टिकट बुकिंग काउंटर
  • टोन्टो थाना क्षेत्र में वनग्राम बामईबासा और गौबुरू के जंगली पहाड़ी से एक पुराने नक्सल डम्प को सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त,भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
  • टोन्टो थाना क्षेत्र में वनग्राम बामईबासा और गौबुरू के जंगली पहाड़ी से एक पुराने नक्सल डम्प को सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त,भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
  • गावां के पत्थर खदान में डूबे युवक के शव को एनडीआरएफ की टीम ने 30 घंटे बाद निकाला, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
  • एसडीएम ने डिग्री कॉलेज हुसैनाबाद झरहा का किया निरीक्षण, बिना बिजली, एक प्राचार्य व एक प्रोफेसर के सहारे चल रहा कॉलेज
  • मजदूर दिवस पर मजदूरों ने लिया एकजुटता का संकल्प, रेलवे के विभिन्न प्रतिष्ठानों में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन
  • मजदूर दिवस पर मजदूरों ने लिया एकजुटता का संकल्प, रेलवे के विभिन्न प्रतिष्ठानों में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन
  • बहरागोड़ा बाजार में अतिक्रमण हटाओ के नाम पर सीओ तथा थाना प्रभारी का परिभ्रमण
  • फंदे से लटका मिला नाबालिग युवती का शव, परिजन कर रहे थे दाह संस्कार की तैयारी, पहुंची पुलिस ने बिगाड़ा खेल
  • पुलिस और कर्ज देने वाले को चकमा देने के लिए युवक ने खुद के साथ लूट की घटना की रच दी कहानी, पुलिस ने किया पर्दाफास
  • तीन बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया, पति की मौत के बाद पत्नी की भी करेंट लगने से मौत
झारखंड » हजारीबाग


'रिश्वत' नहीं देने पर अंचलों में लटक रहे लाखों की तादाद में म्यूटेशन के आवेदन, DC नैंसी की 'आंखे' क्यों है बंद? बाप ना भैया सबसे बड़ा रुपया ?

जिले में जमीन दलालों के इशारे पर हो रहा जमीनों का दाखिल खारिज और LPC निर्गत करने का खेल
'रिश्वत' नहीं देने पर अंचलों में लटक रहे लाखों की तादाद में म्यूटेशन के आवेदन, DC नैंसी की 'आंखे' क्यों है बंद? बाप ना भैया सबसे बड़ा रुपया ?
प्रशांत शर्मा / न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्कः जिला में डीसी नैंसी सहाय के कार्यकाल में अंचलों में अंचलाधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार का नंगा नाच रहे हैं.  उपलब्ध तथ्य यह चीख चीख कर लोगो को बता रहे या तो वर्तमान डीसी नैंसी सहाय का किसी भी अंचलाधिकारी पर नियंत्रण नहीं है या फिर अंचलों में जमीन के खेल में हो रही मोटी कमाई में उनकी भी हिस्सेदारी है. अंचलों में हो रहे जमीन का खेल जिस कदर उफान मार रहा है और डीसी की इस ओर अनदेखी उन्हें सवालों के घेरे में ला रही है. उनके कार्यकाल में एक भी अंचल का औचक निरीक्षण किया गया हो यह भी कभी सामने नहीं आया है. 

हजारीबाग में 1.89 लाख आवेदनों में से मात्र 86.5 हजार का म्यूटेशन

शायद पूरे झारखंड में हजारीबाग एकमात्र ऐसा जिला होगा जहां जमीन दलाल तय करते हैं किस आवेदक के जमीन का दाखिल खारिज होगा और किसका नहीं होगा. कारण यही है कि अंचलों में थोक भाव से जमीनों के म्यूटेशन, एलपीसी निर्गत करने के आवेदन रिजेक्ट कर दिए जा रहे हैं. लाखों की तादाद में आवेदन कार्रवाई के अभाव में लंबित पड़े हुए हैं. आश्चर्य की बात है कि इन तमाम तथ्यों से कागजी तौर पर अवगत होने के बावजूद वर्तमान DC नैंसी सहाय की ओर से आजतक न किसी अंचलाधिकारी के खिलाफ कारवाई की गई और न सरकार को रिपोर्ट भेजी गई. न तो उन्होंने कभी किसी अंचल का औचक निरीक्षण कर जांच की कोशिश ही की. तमाम तथ्य इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि कहीं न कहीं डीसी भी इस खेल में शामिल हैं. उनकी चुप्पी तो सीधे तौर पर इस ओर ही इशारा कर रही है.  

सरकारी रिपोर्ट पर ही यदि यकीन किया जाए तो खुलासा होता है कि जिले के सभी 16 अंचल में 1 लाख 89 हजार 855 आवेदन दाखिल खारिज के लिए अंचल अधिकारियों ने लंबित कर रखा है. जबकि 94 हजार 652 आवेदन को बिना उचित कारण बताए ही अंचल अधिकारियों ने रिजेक्ट कर दिया है. यह आंकड़ा ही चौंकाने वाला है, जो चीख-चीखकर बता रहा कि डीसी नैंसी सहाय के कार्यकाल में अंचल के अधिकारी और कर्मचारी किस कदर निरंकुश हो गए हैं. उनमें सरकार की कार्रवाई तक का भय नहीं है. अंचलों में दाखिल खारिज, एलपीसी( भू स्वामित्व प्रमाण पत्र) के लंबित आवेदन, रिजेक्ट आवेदन की लाखों की संख्या इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि पूरे मामले की एसीबी या किसी अन्य बड़ी जांच एजेंसी से तहकीकात कराई जाए तो बड़ी संख्या में अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे. 


जो अंचल एलपीसी निर्गत करता वहीं लगा देता दाखिल खारिज में अड़ंगा 

अंचल के अधिकारियों के भी खेल निराले है. जो अंचल भू-स्वामी को एलपीसी निर्गत करता है वहीं अंचल रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज को रिजेक्ट कर देता है. यह सवाल ही अंचल में हो रहे पैसे के खेल का खुलासा कर देता है. किसी भी जमीन की रजिस्ट्री के पहले भू-स्वामी को अंचल से एलपीसी प्राप्त करना होता है. एलपीसी का आवेदन आने के बाद अंचल के कर्मचारी स्थल निरीक्षण करते हैं. वे अपनी रिपोर्ट राजस्व इंस्पेक्टर को देते हैं. दोनों की रिपोर्ट के बाद अंचलाधिकारी एलपीसी निर्गत करते है. इसके बाद ही किसी जमीन की रजिस्ट्री संभव होती है. अब यदि रजिस्ट्री हो जाती तो एलपीसी निर्गत करने वाले कर्मचारी, राजस्व इंस्पेक्टर और अंचल अधिकारी दाखिल खारिज को रिजेक्ट कर देते हैं. तो यह कैसे होता. यह खुद में सवाल है. जब आपने उसी जमीन के लिए तमाम जांच प्रक्रिया के बाद एलपीसी निर्गत कर दिया तो फिर दाखिल खारिज रिजेक्ट क्यू कर रहे. यह सवाल ही अंचल में व्याप्त करपसन को चीख-चीखकर बता रहा है.  

म्यूटेशन के पहले जमीन रजिस्ट्री लेने तक क्रेता और विक्रेता को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. ताकि गलत रजिस्ट्री ना हो जाए. इसके लिए लैंड पोजिशन सर्टिफिकेट प्राप्त करना होता है जो अंचल कार्यालय से निर्गत होता है. इसमें संबंधित राजस्व कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक और सीओ की अहम भूमिका होती है. फिर बायलैंड पोजिशन सर्टिफिकेट अर्थात एलपीसी निर्गत होने के बाद ही रजिस्ट्री होती है. रजिस्ट्री के बाद म्यूटेशन की प्रक्रिया शुरू होती है. जिसे पुनः वहीं अंचल कार्यालय पूरा करता है जहां से एलपीसी निर्गत हुआ होता है. बाद में वहीं अंचल जमीन के कागजात में गड़बड़ी की बात बताकर दाखिल खारिज के आवेदन को रिजेक्ट कर दे रहा है. सवाल उठना लाजिमी है कि जब कागजात में कमी थी तो एलपीसी कैसे निर्गत कर दिया गया. एलपीसी निर्गत करने के दरमियान ही इन तथाकथित गड़बड़ी को नजर अंदाज क्यों कर दिया हैं. कई ऐसे सवाल है जो अंचल के खेल का खुलासा कर रहे है. 

हैरत करने वाली बात तो यह है कि जिले के सभी 16 अंचल के अधिकारियों ने अपने ही अंचल से अपने ही द्वारा जारी किए गए लगभग 94 हजार 652 एलपीसी को रिजेक्ट या रद्द कर दिया है. कभी डीसी, अपर समाहर्ता स्तर पर यह मालूम करने या जांच बिठाने की कोशिश नहीं की गई. कि आखिर इतने बड़े तादाद में अंचलों से निर्गत एलपीसी कैसे रिजेक्ट कर दिए गए. यदि एलपीसी गलत ढंग से जारी किए गए तो इसके लिए कौन जिम्मेवार है? आजतक गलत एलपीसी निर्गत करने वाले अंचलाधिकारी, राजस्व इंस्पेक्टर, कर्मचारी के खिलाफ न तो सरकार को रिपोर्ट की गई और न ही उनके खिलाफ कोई कारवाई की गई. 

प्रत्येक अंचल में हर महीने 50 लाख से एक करोड़ की उगाही

विश्वस्त सूत्रों की बात भी कम चौंकाने वाले नहीं है. हजारीबाग जिले के डीसी, अपर समाहर्त्ता से लेकर राजधानी रांची में बैठे अधिकारी ऐसे अंचलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के प्रति आंखे मूंदे नहीं रहते. अपने पसंद के अधिकारियों को अंचलों में पदस्थापित नहीं करते. दरअसल इसके पीछे का खेल अंचल में बड़े पैमाने पर हो रही अवैध वसूली है. सूत्र बताते हैं कि अंचल में होने वाली लाखों और सब अंचल को मिलाकर होने वाली करोड़ों की कमाई में जिले के डीसी, अपर समाहर्त्ता से लेकर रांची में विभागीय सचिव से लेकर विभागीय मंत्री तक की हिस्सेदारी होती है. सूत्र यह भी बताते हैं कि मंत्री और सचिव स्तर से इस अंचलों में हो रही इस अवैध कमाई का हिस्सा मुख्यमंत्री तक भेजा जाता है.  


हजारीबाग के कई अंचलों का ईडी गोपनीय स्तर पर लिया है जायजा

सूत्र बताते हैं कि हाल के दिनो में रांची से ईडी के एक बड़े अधिकारी के निर्देश पर ईडी की अलग-अलग टीमों ने जिले के प्रायः सभी अंचलों का जायजा लिया था. कई पीड़ित लोगों से पूछताछ भी की थी, उनका बयान लिया था कि उनके दाखिल खारिज के आवेदन कितने दिनों से लंबित है. काम करने के लिए अंचल से कितने पैसे की डिमांड की जा रही. ईडी की टीम ने अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है. ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अंचलों से प्रत्येक माह कितने की अवैध वसूली हो रही. इस मोटी अवैध कमाई का हिस्सा किन-किन अधिकारियो के पास जा रहा और ये पैसे कहा और किस माध्यम से निवेश किए जा रहे हैं.  

दाखिल खारिज/एलपीसी निर्गत करने में 5 से 10 हजार की वसूली

सूत्र बताते हैं कि किसी भी अंचल में एक डिसमिल जमील का दाखिल खारिज करवाने या एलपीसी निर्गत करवाने के लिए आवेदक को कर्मचारी के माध्यम से पांच हजार रुपए का भुगतान करना पड़ता है. बिना पैसा दिए एक भी दाखिल खारिज नहीं किया जाता और न ही एलपीसी निर्गत किया जाता है. अंचल में प्रत्येक माह कम से कम 22 एकड़ जमीन का दाखिल खारिज किया जाता या एलपीसी निर्गत किया जाता है. एक कट्ठा में 4 डिसमिल जमीन होते. यदि एक कट्ठा जमीन के लिए 40 हजार की वसूली होती तो समझा जा सकता है कि प्रति माह 22 एकड़ जमीन का दाखिल खारिज एलपीसी निर्गत करने में अंचलों को कितनी कमाई होती होगी.
अधिक खबरें
800 ग्राम अफीम के साथ चतरा के एक तस्कर हजारीबाग में गिरफ्तार, बाइक जब्त
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 7:08 AM

हजारीबाग जिले के पेलावल ओपी पुलिस ने 800 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर विकास कुमार (पिता बालेश्वर यादव) चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के असढ़िया गांव का रहने वाला है

हाईवा के चपेट में आने से दो बाइक सवार में एक की घटनास्थल पर मौत
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 1:51 PM

हजारीबाग जिले में अज्ञात हाईवा के चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजे को लेकर नया बस स्टैंड ग्वालटोली मंदिर के समीप सड़क को किया जाम, आपको बता दें कि इंद्रपुरी राजा बंगला के रहने वाले मामा भांजा सनी कुमार शादी से वापसी के क्रम में नया बस स्टैंड ग्वालटोली के समीप मंदिर के पास अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से भांजा सनी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

बाल-बाल बचे हजारीबाग के शांतनु सेन, आतंकी हमले के एक घंटे पहले ही होटल से किया था चेकआउट
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 12:11 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. एक में एक राहत की खबर आई है, जिसमें हजारीबाग निवासी शांतनु सेन जो घटना के दिन वहीं मौजूद थे, वे सकुशल वापस आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि हमला बेहद भयावह था और स्थानीय लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में हैं. पहलगाम को खाली करा लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई हैं.

पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, थाना प्रभारी के समक्ष दिया बयान
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 9:27 AM

चौपारण प्रखण्ड के सिंहपुर के युवक रूपेश सिंह पिता रणधीर सिंह ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया. जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सको ने त्वरित इलाज कर युवक का जान बचा लिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश समुदायिक अस्पताल पहुंचकर उक्त युवक से बयान लिया.

हाथियों का आतंक, दो घर तबाह, पूरे गांव में दहशत
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 2:04 PM

बरही प्रखंड के भंडारों पंचायत के बेहराबाद गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. गांव में अफरातफरी मच गई. हाथियों ने कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. सबसे ज्यादा नुकसान मसोमात कौशल्या देवी के घर को हुआ. उनके पति स्वर्गीय टिको रविदास थे. हाथियों ने उनका कच्चा मकान पूरी तरह तोड़ दिया. दीवारें गिरा दीं. घर में रखा अनाज और सामान बर्बाद कर दिया