न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत हैदरनगर में चोरों ने एक घर से डेढ़ लाख की संपति की चोरी कर भाग निकले. जबकि इसके अलावा तीन अन्य घरों का भी ताला तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया. वहीं एक घर में सेंधमारी भी कर ली है. इससे आसपास क्षेत्र दहशत कायम है. ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात्रि ड्रील से ताला तोड़ने के बाद नशीली दवा का स्प्रे छिड़ककर घर के परिजनों को बेहोश कर दिया. इसके बाद एक ही रात पांच घरों में चोरों ने जमकर तांडव मचाया.
मिली जानकारी के अनुसार हैदरनगर थाना परिसर के पीछे बस्ती में शुक्रवार की रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. चोरों ने विक्रम पासवान के घर को निशाना बनाकर एक लाख रुपए के जेवरात और करीब 50 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. भुक्तभोगी ने हैदरनगर थाना में लिखित आवेदन देकर इस घटना की जानकारी दी है. आवेदन में बताया गया है कि चोरी की वारदात उस वक्त हुई, जब परिवार के लोग घर में सो रहे थे.
इस दौरान चोरों ने पास के तीन अन्य घरों में भी घुसने की कोशिश की. एक अन्य घर का ताला तोड़ने की भी घटना सामने आई है. आश्चर्य की तो बात यह है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि जिस घर में चोरी हुई है, वह हैदरनगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. इसके बावजूद चोरों ने बिना डर व भय के बड़ी आसानी से घटना को अंजाम दे दिया. प्रभारी थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम सक्रिय रुप से जुटी है.
यह भी पढ़ें: गढ़वा में 3 दिवसीय धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आदि कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न