Wednesday, Jul 2 2025 | Time 07:13 Hrs(IST)
झारखंड » गोड्डा


गोड्डा में गाय ने त्रिनेत्र में हनुमान रूपी बछड़ा को दिया जन्म

गोड्डा में गाय ने त्रिनेत्र में हनुमान रूपी बछड़ा को दिया जन्म

प्रिंस यादव/न्यूज11 भारत 


गोड्डा /डेस्क: जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र से एक अजीबो  गरीबों मामला सामने आया है. ताजा मामला चंदा पंचायत अंतर्गत सन्होली गांव निवासी बच्चन यादव के यहां का बताया जारहा है. गाय ने हनुमान रूपरेखा वाली त्रिनेत्र बछड़ा का जन्म दिया. जहां देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वही इस खबर को सुनते ही क्षेत्र के हजारों लोगों के द्वारा हनुमान रूपी व त्रिनेत्र वाली बछड़ा को देखने की भीड़ जुट गई. वही गाय मालिक बेचन यादव ने बताया कि दो दिन पुर्व रात लगभग 9:30 बजे मेरे गाय के द्वारा हनुमान रूपी व त्रिनेत्र बछड़ा का जन्म दिया गया। जहां बछड़ा का जन्म होते ही बछड़ा के द्वारा हनुमान के तरह हरकत किया जाने लगा. वही जब बछड़ा को पूरी तरह से हम लोगों के द्वारा साफ सुथरा किया गया तो देखा गया कि हनुमान के शक्ल व त्रिनेत्र वाला बछड़ा को गाय ने जन्म दिया है.

 

बछड़ा मात्र 10 से या 11 मिनट तक ही जिंदा रह पाया. इसके बाद उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद क्षेत्र के हजारों लोगों के द्वारा मेरे घर पर इन प्रकृति के विकृति को देखने हेतु भिड़ जुड़ गई. वही बताया कि इन बछड़ा को मैं अपने निजी जमीन में हिंदू रीति रिवाज के साथ दफनाउंगा और वहां मंदिर का निर्माण करवाऊंगा. इधर बच्चन यादव के घर परिवार के द्वारा त्रिनेत्र व हनुमान रूपी बछड़ा का विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की जा रही थी। इधर इस सूचना को पाकर क्षेत्र में लोगों के बीच कोतुहल का विषय बना रहा है. 

 
अधिक खबरें
शहीद बीरेंद्र महतो का मनाया गया शहादत दिवस,शहर वासियों ने निकाला शहादत मार्च
जून 24, 2025 | 24 Jun 2025 | 10:12 AM

गोड्डा जिला में शहीद बीरेंद्र महतो शहादत पर शहादत मार्च किया गया. गोड्डा कारगिल चौक से शहीद स्मारक तक कार्यक्रम किया गया

गोड्डा की नाबालिग के साथ 10 लोगों ने मिलकर किया सामुहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने खुद थाने में करवाया मामला दर्ज
जून 08, 2025 | 08 Jun 2025 | 9:19 PM

सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला आया है, जहां 10 युवको ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इस घटना के उपर कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिर्फतार कर लिया है. अभी भी दो आरोपी पुलिस के चंगुल से बाहर हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि

आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
मई 26, 2025 | 26 May 2025 | 1:29 PM

गोड्डा जिला में एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. मामला गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र कि है, जहां एक आदिवासी महिला के साथ दो युवकों के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने अस्य है. बता दें कि घटना 24 मई की शाम की है.

गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र स्थित चांदसर गांव में सड़क किनारे मिला प्रधान का शव
मई 19, 2025 | 19 May 2025 | 7:17 PM

गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह चंदसर गांव में सड़क किनारे एक सूखा तलब के नजदीक से एक व्यक्ति का शव बोआरीजोर पुलिस ने बरामद किया है. ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव होने की सूचना पुलिस को दी थी. शव का शिनाख्त मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फुलोलक्ष्मी गांव निवासी ग्राम प्रधान तालू मुर्मू के रुप में हुई है. इधर घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी सूचना पाकर परिजन थाना पहुंचे. वही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है मालूम हो की शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

गोड्डा में सरकारी सभा भवन का छत गिरने से एक बच्चे की मौत, तीन घायल
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 6:52 PM

गोड्डा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है.गोड्डा प्रखंड के रमला गांव में सरकारी सभा भवन की छत गिरने से क बच्चे की दर्दनाक मौत और तीन बच्चे घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे सरकारी सभा भवन की छत के नीचे खेल रहे थे. इसी दौरान भवन का छत गिर गया और बच्चे इसकी चपेट में आ गए. घायल बच्चों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को भागलपुर रेफर कर दिया गया.