झारखंडPosted at: जुलाई 11, 2025 गावां में एसीबी की टीम ने हल्का कर्मचारी को 20 हजार घूस लेते रंगेहाथों दबोचा

संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: धनबाद से आई एसीबी की टीम ने गावां प्रखंड के हल्का नम्बर 8 एवं 9 सेरुआ व सांख में पदस्थापित हल्का कर्मचारी आलोक शंकर त्रिगुणायत को 20 हजार रुपये घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त कर्मचारी सांख निवासी राजू प्रसाद यादव के दाखिल खारिज करने के बदले 50 हजार रुपये के मांग की थी. सांख में राजू यादव की मां गायत्री देवी के नाम से खाता संख्या 194 प्लॉट संख्या 194 व 280 रकवा 18.64 डिसमिल जमीन है. जिसका दाखिल खारिज करने हेतु ऑनलाइन आवेदन दिया गया था. ऑनलाइन आवेदन देने के उपरांत राजस्व कर्मचारी आलोक से मुलाकात कर दाखिल खारिज करने का अनुरोध किया था. कर्मचारी ने उसके एवज में 50 हजार की मांग की थी. परिवादी के द्वारा धनबाद एसीबी कार्यालय में आवेदन दिया गया था. आवेदन के बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम ने 20 हजार रुपये प्रथम क़िस्त के रूप में कर्मचारी को देने के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचा. लेकिन हल्का कर्मचारी ने आवास में आकर देने की बात की. परिवादी प्रथम क़िस्त के रूप में 20 हजार रुपये लेकर उसका आवास बेलु राम का घर पहुँचा. व 20 हजार रुपये कर्मचारी के हाथ मे दिया. पैसा लेते ही एसीबी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. व अपने साथ धनबाद ले गया. एसीबी के रेड की सूचना गावां में आग की तरह फैल गई. व काफी संख्या में लोग करवाई को देखने के लिए जमा हो गए.
यह भी पढ़ें: बहरागोड़ा सिटी नर्सिंग होम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. चंदन सिंह ने की दुर्लभ लिंग सर्जरी