पवन कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
छपरा/डेस्क: मामला सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एक प्रेमिका अपने घर से साढ़े तीन किलोमीटर दूर पैदल चलकर प्रेमी के घर गई थी शादी की बात करने. प्रेमी ने मना कर घर का दरवाजा बंद कर लिया तो प्रेमिका ने प्रेमी के घर के कैंपस में बेल के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी. लेकिन इससे पूर्व वह पेड़ के नीचे इतना जरूर लिख दिया कि आशिक ने उसके साथ बहुत गलत किया है.
कुछ ही देर में यह बात आगे की तरह पूरे गांव में फैल गई. मामला जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर गांव का है. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमनौर थाना पुलिस ने आरोपी प्रेमी (चिकित्सक के भांजे) को हिरासत में ले रखा है. इस सूचना के बाद मृत प्रेमिका के घर वालों को इसकी सूचना दी गई और बेल के पेड़ से उसका शव उतारा गया. जिसके बाद उसके घर वालों में रोना-पीटना लग गया.
दोनों इंटरमीडिएट के थे छात्र
बताते चलेगी चले कि दोनों इंटरमीडिएट में साथ पढ़ते थे और दोनों का प्यार धीरे-धीरे परवान चढने लगा, लेकिन उम्र कच्ची थी. प्रेमी अपने नौनिहाल चिकित्सक मामा के घर पर रहकर अमनौर में पढ़ाई करता था और उसका एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. बात इस कदर बढ़ी की प्रेमिका उसके घर पहुंच गई और शादी का दबाव बनाने लगी जिसके बाद वह उसे घर से बाहर कर दरवाजा बंद कर लिया. लेकिन उसे नहीं पता था की प्रेमिका कुछ और कर बैठेगी.