बिहारPosted at: मई 31, 2025 बक्सर में अज्ञात अपराधियों ने दरवाजे पर सो रहे दादा और पोती को मारी गोली, गंभीर अवस्था में इलाजरत

सुमन्त सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बक्सर जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. आलम ये हैं कि पुलिस अभी एक मामला सुलझा भी नहीं पाती की तब तक बेख़ौफ़ अपराधी दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की बेचैनियां बढ़ा देते हैं. जिसका ताजा उदाहरण जिले के नैनीजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की नैनिजोर गांव में देखने को मिला. जहां दरवाजे पर सो रहे दादा और पोती को अपराधियों ने गोली मार दिया. गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण तथा परिजन भागे और मौके पर पहुंचे. जहां दादा और पोती गोली लगने से खून से लथपथ छटपटा रहे थे. ग्रामीणों द्वारा उन्हें तत्काल इलाज हेतु बक्सर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतू उन्हें डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार चतुर यादव अपनी पोती के साथ दरवाजे पर सो रहे थे. तभी आधी रात को अपराधी उन दोनों को सोए अवस्था मे ही गोली मारकर फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन दरवाजे पर पहुंचे तो देखा की दादा और पोती दोनों लहू लुहान पड़े हुए हैं. आनन-फानन में इलाज के लिए रघुनाथपुर अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बक्सर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पटना रेफर किया. लेकिन मरीज की स्थिति को देखते हुए परिजन आरा निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं.