न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: राजधानी पटना में देह व्यपार का धंधा बहुत तेजी से फैल रहा हैं. ज्यादातर पटना जंक्शन के आसपास महिलाएं अपने शरीर को रूपए के लिए बेचती नजर आती हैं. रात में इस तरह की संदिग्ध गतिविधियां खूब देखी जाती हैं. रात में देह व्यपार करने वाली महिलाएं जंक्शन और उसके आसपास के इलाकों की सड़कों पर घुमती नजर आती हैं.
वीडियो वायरल
सोशल मिडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. वीडियो में दो महिला पुलिस कर्मी एक महिला को दौड़ा दौड़ाकर पकड़ के पिटते नजर आ रही हैं. वीडियो में यह दावा किया जा रहा हैं कि जिस महिला को मारा जा रहा है वो देह व्यापार में लीन है और वो ये सब महज 300 रुपए के लिए कर रही हैं. पिटते-पिटते संदिग्ध महिला को थाने ले जाया गया.
पुलिस का सरदर्द बना ये अवैध धंधा
इन दिनों पटना जंक्शन के आसपास देह व्यापार का धंधा बहुत तेजी से फैल रहा हैं. पिछले कुछ दिनों में जंक्शन के आसपास करबिगहिया इलाके में पुलिस ने दो घोटालों में छापेमारी की थी, जिसमें कई युवक-युवतियों को संदिग्ध स्तिथि में पकड़ा गया था. एक नाबालिक लड़की की शिकायत पर छापेमारी की गई थी. पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया हैं यह अवैध धंधा.